अंकारा: यूरोप एक बार फिर से खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईस के हमले का निशाना बना है। प्राप्त खबर के मुताबिक आईएसआईएस ने अब तुर्की को अपना निशाना बनाया है। आपको बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना तीन दिवसीय ब्रिटेन दौरा खत्म कर आज ही तुर्की पहुंचे हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही यानी 13 नवंबर को आईएसआईएस ने पेरिस में एक बड़ा हमला कर सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। पेरिस में यह हमला उस वक्त हुआ था जब राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद तमाम आला अधिकारियों के साथ एक फुटबॉल मैच देख रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब आईएसआईएस ने तुर्की में हमला किया है। दक्षिणी तुर्की के गैजनतेप में हुए इस हमला में आईएसआईएस के आत्मघाती लड़ाके ने खुद को बम से उड़ा लिया है। हालांकि इस हमले में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इससे पहले पेरिस में हुए हमले में 129 लोगों के मौत की खबर और 352 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक यह हमला सीरिया बॉर्डर के पास गैजनतेप शहर में हुआ है। कुछ संदिग्धों की तलाश में पुलिस ने शहर की एक 10 मंजिला इमारत में छापा मारा था। इसी छापेमारी के दौरान आईएसआईएस आतंकी ने पकड़े जाने के डर से खुद को बम से उड़ा लिया। मारा गया लड़ाका आईएसआईएस का सुसाइड बाम्बर बताया गया है।
क्यों खास है तुर्की-
तुर्की इन दिनों इसलिए चर्चा में है क्योंकि तुर्की के अंताल्या शहर में जी-20 की बैठक चल रही है। इस बैठक में रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के 20 बड़े देशों के नेता शिरकत कर रहे हैं। हालांकि मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी तैनात है, लेकिन इसके अलावा इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद और ब्रिटेन की एमआई-5 के एजेंट भी मोदी की सुरक्षा की देखभाल कर रहे हैं।