Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मैड्रिड में 40 हजार लोगों ने किया प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मैड्रिड में 40 हजार लोगों ने किया प्रदर्शन

मैड्रिड: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मैड्रिड में करीब 40,000 प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन किया और घरेलू हिंसा के अंत के आह्वान किया। प्रदर्शनकारी कल सेंट्रल स्क्वायर पर एकत्रित हुये। उन्होंने अपने

India TV News Desk
Published on: March 09, 2017 12:09 IST
madrid- India TV Hindi
madrid

मैड्रिड: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मैड्रिड में करीब 40,000 प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन किया और घरेलू हिंसा के अंत के आह्वान किया। प्रदर्शनकारी कल सेंट्रल स्क्वायर पर एकत्रित हुये। उन्होंने अपने हाथों में घरेलू हिंसा के कारण मारी गयी महिलाओं का हवाला देने वाले पोस्टर ले रखे थे, जिसमें न्याय और हम सब यहां नहीं हैं लिखा हुआ था।

नगरपालिका के अधिकारियों ने मैड्रिड में करीब 40,000 लोगों के एकत्रित होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा बर्सिलोना एवं अन्य शहरों में भी छोटे छोटे प्रदर्शन किये गये। मैड्रिड के रैली में शामिल प्रदर्शनकारी मार्टा गार्सिया ने एएफपी को बताया, लैंगिक हिंसा का अंत और समानता लागू करना और कारोबार में महिलाओं को प्रभावित करने वाले अवरोधों को तोड़ना जरूरी है।

हालांकि गार्सिया ने कहा कि वह इस प्रदर्शन में शामिल होने वाले पुरूषों को देखकर खुश है। शहर की मेयर मैनुएला कार्मेना ने बर्सिलोना के मेयर अदा कोलाउ के साथ एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा समाप्त करने की वकालत की गयी। महिला हिंसा पर काम करने वाली संस्था की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 2016 के आखिरी तीन महीने के दौरान घरेलू हिंसा के 38,402 मामले दर्ज किये गये हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि से 14 प्रतिशत अधिक है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement