Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. भारतीय रेस्तरां में 79 पाउंड का खाना खाने पर उद्योगपति ने दी 1,000 पाउंड की टिप

भारतीय रेस्तरां में 79 पाउंड का खाना खाने पर उद्योगपति ने दी 1,000 पाउंड की टिप

लंदन: उत्तरी आयरलैंड के एक धनी उद्योगपति ने एक भारतीय रेस्तरां में महज 79 पाउंड के भोजन बिल पर 1,000 पाउंड का टिप देकर सभी को चौंका दिया। पोर्टाडाउन स्थित ‘दि इंडियन ट्री’ रेस्तरां के

India TV News Desk
Published on: January 15, 2017 8:32 IST
industrialist given 1000 pound tip in indian restaurant- India TV Hindi
industrialist given 1000 pound tip in indian restaurant

लंदन: उत्तरी आयरलैंड के एक धनी उद्योगपति ने एक भारतीय रेस्तरां में महज 79 पाउंड के भोजन बिल पर 1,000 पाउंड का टिप देकर सभी को चौंका दिया। पोर्टाडाउन स्थित ‘दि इंडियन ट्री’ रेस्तरां के कर्मचारी उस वक्त दंग रह गए जब इस ग्राहक ने 79.5 पाउंड के बिल के साथ अपना टिप उनके लिए छोड़ा।

‘बेलफास्टलाइव डॉट को’ की खबर के अनुसार, विदेश में रहने वाले यह उद्योगपति अपना नाम जाहिर नहीं करना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह 2002 से ही रेस्तरां के रसोइया बाबू के हाथों बने हुए भोजन के दीवाने हैं। वह जब भी घर आते हैं, उसके हाथ का बना खाना जरूर खाते हैं।

रेस्तरां के निदेशक लुना एकुश ने कहा, ‘‘वह 2002 से ही बाबू के ग्राहक हैं और चूंकि अब वह विदेश चले गए हैं, जब भी वापस घर, बेलफास्ट आते हैं, वह फोन करते हैं और पता करते हैं कि बाबू क्या पका रहे हैं।’’ एकुश ने कहा, ‘‘वह यहां आते हैं, फिर घर जाते हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि वह रेस्तरां के भोजन, सेवा और वातावरण सभी से प्रसन्न हैं। उस दिन उन्होंने बाबू को एक ओर बुलाया और कहा कि वह एक छोटी सी चीज के साथ उन्हें धन्यवाद देना चाहेंगे। हम सब उस ओर मुड़ें और हमें लगा, क्या यह छोटा तो बिल्कुल नहीं है, क्या हो गया है आपको?’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी सकते में थे, लेकिन उन्होंने मशीन ली, खुद टाइप किया और कार्ड से भुगतान किया। फिर उन्होंने कहा, अब मैं अपने भोजन का बिल चुकाना चाहूंगा।’’ रेस्तरां ‘दि इंडियन ट्री’ सितंबर 2015 से काम कर रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement