Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. पोलैंड में भारतीय छात्र जिंदा, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी

पोलैंड में भारतीय छात्र जिंदा, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी

हाल ही में पोलैंड में एक भारतीय छात्र पर हमले की खबर सामने आई थी। छात्र पर हमले को लेकर यह शंका जताई जा रही थी कि उसकी हत्या हो गई। लेकिन अब खबरें आ

India TV News Desk
Published on: April 01, 2017 8:29 IST
indian student alive in poland sushma swaraj informed- India TV Hindi
indian student alive in poland sushma swaraj informed

हाल ही में पोलैंड में एक भारतीय छात्र पर हमले की खबर सामने आई थी। छात्र पर हमले को लेकर यह शंका जताई जा रही थी कि उसकी हत्या हो गई। लेकिन अब खबरें आ रही है कि पीड़ित भारतीय छात्र सही सलामत है और जिंदा है। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने देर रात ट्वीट करके बताया कि, उन्होंने इस सिलसिले में भारतीय राजदूत से बात की और उनसे रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

उन्होंने पोलैंड में भारतीय दूतावास के ट्विटर के जरिए बताया कि पीड़ित की हर संभव मदद की गई, जिसके चलते वह छात्र बच गया। विदेश मंत्री ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए बताया कि छात्र जिंदा और ठीक है। बीते कुछ समय में विदेशों में भारतीय छात्रों पर हमलों की कई खबरे सामने आई है। बीते दिन ही अमेरिका के इंडियाना में भारतीय मूल के एक सिख डॉक्टर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मार डालने की धमकी दी थी।

इससे पहले भारतीय मूल के अमेरिकी दीप राय को 3 मार्च के दिन केंट स्थित उनके घर के बाहर एक व्यक्ति ने गोली मार दी थी। मामला संघीय नागरिक अधिकारों के उल्लंघन का है या नहीं यह सुनिश्चित करने के लिये तथ्य एवं सबूत जुटाए जाएंगे। मामले की जांच जारी है इसलिये हम इस पर आगे और टिप्पणी नहीं कर सकते।’ राय को रविवार (5 मार्च) को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement