Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन: पिता की हत्या के आरोप में भारतीय मूल के फार्मासिस्ट पर मुकदमा दर्ज

ब्रिटेन: पिता की हत्या के आरोप में भारतीय मूल के फार्मासिस्ट पर मुकदमा दर्ज

भारतीय मूल के एक फार्मासिस्ट द्वारा सरे में अपने घर पर बुजुर्ग पिता को घातक मॉरफीन का डोज देकर मारने के लिए उस पर इस हफ्ते मुकदमा शुरू किया गया...

Reported by: Bhasha
Published on: November 07, 2017 20:41 IST
Representational Image | Pixabay- India TV Hindi
Representational Image | Pixabay

लंदन: भारतीय मूल के एक फार्मासिस्ट द्वारा सरे में अपने घर पर बुजुर्ग पिता को घातक मॉरफीन का डोज देकर मारने के लिए उस पर इस हफ्ते मुकदमा शुरू किया गया। बिपिन देसाई नाम के इस शख्स ने हत्या के आरोपों से इनकार किया है लेकिन उसने स्वीकार किया कि अपने 85 वर्षीय पिता धीरजलाल देसाई को आत्महत्या करने में सहयोग किया। बिपिन का कहना है कि उसके पिता हताश थे और अपना जीवन खत्म करना चाहते थे।

वहीं दूसरी ओर अभियोजक विलियम बोयस ने गिल्डफोर्ड क्राउन कोर्ट को सोमवार को बताया कि वह मौत को प्राकृतिक बताकर छिपाना चाहता था, लेकिन बाद में आत्महत्या में सहयोग करने का दावा किया और वह भी तब जब पता चला कि उसके पिता के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। बोयस ने अदालत में बताया, ‘अगले दिन जब वह काम पर जा रहा था तो जानता था कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। आप देख सकते हैं कि वह किस तरह का ऐक्टर है।’

59 वर्षीय फार्मासिस्ट ने स्वीकार किया कि उसने अपने पिता को अगस्त 2015 में मॉरफीन वाला फलों का रस दिया और फिर उन्हें घातक इंसुलिन की सुइयां दी। बिपिन ने अपने कार्यस्थल से दवाएं चुराने की बात भी स्वीकार की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement