ब्रिटिश संसद में भारतीय मूल की 45 वर्षीय सांसद नुसरत गनी संसद को संबोधित करने वाली पहली मुस्लिम महिला मंत्री बनी है। नुसरत गनी के माता-पित पाक नियंत्रित कश्मीर से भागकर यहां बस गए थे और यहीं बर्मिंघम में नुसरत का जन्म हुआ था।
परिवहन मंत्री के रूप में जैसे ही हाउस ऑफ कॉमन्स में गनी ने लोगों को संबोधित किया सभी ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। अपने पहले संबोधन के बाद गनी ने ट्वीट कर कहा कि, 'ब्रिटेन सरकार में परिवहन मंत्री के रूप में मेरा डेब्यू हो गया है और इतिहास रचते हुए हाउस ऑफ कॉमन्स डिस्पैच बॉक्स में बोलने वाली पहली महिला मुस्लिम मंत्री भी बन गई हूं।'
आपको बता दें कि जहां पर सभी मंत्री खड़े होकर बोलते हैं उसे डिस्पैच बॉक्स कहा जाता है। टेरेसा मे ने नए के फेरबदल के दौरान 45 वर्षीय गनी को परिवहन विभाग मंत्री के तौर पर नियुक्त किया था। गनी ने कहा कि, यह अवसर रोमांचक और चुनौतीपूरण भावनाओं का है।