Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत ने EU से मांगा सहयोग

आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत ने EU से मांगा सहयोग

भारत के विदेश राज्यमंत्री वी. के. सिंह ने कहा है कि भारत और यूरोपीय संघ (EU) आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और सुरक्षा के क्षेत्र में साथ काम कर सकते हैं और उन्हें ऐसा करना चाहिए।

India TV News Desk
Updated on: July 05, 2016 16:15 IST
v.k singh- India TV Hindi
v.k singh

कासकैस: भारत के विदेश राज्यमंत्री वी. के. सिंह ने कहा है कि भारत और यूरोपीय संघ (EU) आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और सुरक्षा के क्षेत्र में साथ काम कर सकते हैं और उन्हें ऐसा करना चाहिए। पुर्तगाल के तटवर्ती टाउन कासकैस में सोमवार को हुए 'होरासिस इंडिया मीटिंग' में 'भारत और यूरोपीय संघ संबंधों में आगे क्या?' विषय पर दिए अपने भाषण में वी. के. सिंह ने कहा, "हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और सुरक्षा में साथ मिलकर और बेहतर कर सकते हैं और ऐसा करने की जरूरत भी है।"

उन्होंने आगे कहा, "आखिरी बार 30 मार्च को ब्रसेल्स में भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन हुआ था, जिससे एक सप्ताह पहले ही ब्रसेल्स में भयावह आतंकी हमला हुआ था। दुखद रूप से इस घटना ने बढ़ रहे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अधिक सहयोग एवं समन्वय की जरूरत को रेखांकित किया है।"

उल्लेखनीय है कि होरासिस स्विट्जरलैंड के ज्युरिख में स्थित विचारकों का एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो भारत, चीन और मध्यपूर्व पर केंद्रित विषयों पर बैठक के लिए वैश्विक नेताओं को निमंत्रित करता है।

वी. के. सिंह ने इस बैठक में कहा कि भारत और यूरोपीय संघ को सिर्फ द्विपक्षीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे को सहयोग देना चाहिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement