दावोस/लंदन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार खुलासा कर दिया है कि कभी-कभी उनके ट्वीट्स एकदम सुबह कैसे आ जाते हैं। ट्रंप ने बताया कि व्यस्त कार्यक्रम और उनके बारे में ‘फर्जी खबरों’ से खुद का बचाव करने की जरूरत के कारण कभी-कभी वह बिस्तर में होने के बावजूद ट्वीट कर देते है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा बहुत कम ही होता है जब कोई और व्यक्ति उनके अकाउंट से ट्वीट करे। सोमवार सुबह तक ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट @realDonaldTrump को 4 करोड़ 72 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो कर रहे थे।
ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच से ब्रिटेन के आईटीवी से कहा कि वह आमतौर पर दिन में सरकार का कामकाज संभालने से पहले नाश्ते पर या लंच के समय ट्वीट करते है। लगभग दो दशकों में दावोस में WEF की बैठक में भाग लेने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया ऐप के इस्तेमाल पर कहा, ‘मैं इसे संचार का एक आधुनिक दिन कहता हूं, ठीक है?’ ट्रंप ने रविवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा, ‘यदि मैं ऐसा नहीं कर पाता तो मैं अपने आप को बचाने में समक्ष नहीं हो पाता क्योंकि मुझे बहुत सी फर्जी खबरें मिलती है।’
ट्रंप ने कहा, ‘शायद मैं बिस्तर पर, शायद कभी-कभी नाश्ते और लंच पर ट्वीट करता हूं।’ उन्होंने यह भी बताया कि केवल वह ही अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट नहीं करते हैं, बल्कि उनका यह काम और भी लोग कर देते हैं। ट्रंप ने कहा, ‘आमतौर पर सुबह के दौरान मैं ऐसा कर सकता हूं, इसके बाद दिन में मैं व्यस्त रहता हूं। मैं कभी-कभी अपने लोगों से कुछ चीजें ट्वीट करवा देता हूं।’