Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. पोलैंड: तूफान से 30,000 हेक्टेयर जंगल हुआ तबाह

पोलैंड: तूफान से 30,000 हेक्टेयर जंगल हुआ तबाह

पोलैंड में 11 अगस्त की रात को आए आंधी-तूफान और तेज हवाओं के चलते करीब 30,000 हेक्टेयर जंगल पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक और अधिक नुकसान की आशंका है क्योंकि पोलैंड के कई स्थानों से अभी भी इस संबंध में खबरें आ रही हैं।

Reported by: IANS
Published : August 15, 2017 12:03 IST
poland
poland

वारसा: पोलैंड में 11 अगस्त की रात को आए आंधी-तूफान और तेज हवाओं के चलते करीब 30,000 हेक्टेयर जंगल पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक और अधिक नुकसान की आशंका है क्योंकि पोलैंड के कई स्थानों से अभी भी इस संबंध में खबरें आ रही हैं।"

देश की वन मंत्री की प्रवक्ता एना मलिनोव्सका ने कहा, "केवल पेड़ों को ही नहीं, बल्कि जानवरों और कई महत्वपूर्ण प्रजातियों के पौधों को भी नुकसान हुआ है।" उन्होंने कहा कि पोलैंड के जंगलों में तूफान के कारण कभी इतना बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। (नवाज शरीफ की पत्नी के खिलाफ हाफिज सईद की पार्टी ने उतारा अपना उम्मीदवार)

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि जंगल को फिर से तैयार होने में दो साल लग सकते हैं। पोलैंड में 11 अगस्त की रात को कई जगहों पर, विशेष रूप से पोमेरानिया, ग्रेटर पोलैंड और कुयाविया क्षेत्रों में तूफान आया।

तेज हवाओं के चलने से गंभीर नुकसान हुआ है और साथ ही दो किशोरियों सहित छह लोगों की मौत हो गई। पोलैंड के आंतरिक एवं प्रशासन मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि तूफान से प्रभावित 6,000 परिवारों को सहायता राशि के तौर पर 85 लाख डॉलर दिए जाएंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement