लंदन: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा सरकार पर चुनाव आयोग और न्यायपालिका जैसी संस्थाओं को बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका और चुनाव आयोग को भाजपा सरकार के शासन के अधीन बांटा जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के समक्ष उठ रहे इन गंभीर मुद्दों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। लंदन में ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री यह कहकर हर एक भारतीय का अपमान करते हैं कि पिछले 70 वर्ष में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘भारत, विश्व को भविष्य दिखाता है। भारत के लोगों ने इसे मुमकिन किया और इसमें कांग्रेस ने मदद की है।’
‘देश के हर शख्स का अपमान कर रहे हैं पीएम मोदी’
राहुल ने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री का कहना है कि उनके कार्यभार संभालने से पहले कुछ भी नहीं हुआ तो वह कांग्रेस पर टिप्पणी नहीं कर रहे, वह देश के हर एक व्यक्ति का अपमान कर रह हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में भारत में दलितों, किसानों, जनजातीय लोगों, अल्पसंख्यकों और गरीबों को कहा जाता है कि उन्हें कुछ नहीं मिलेगा और ‘आवाज उठाने पर उनकी पिटाई की जाती है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम को नष्ट किया जाता रहा है और छात्रवृत्तियां भी बंद कर दी गयी हैं।’
‘जाति और धर्म के आधार पर हो रहा भेदभाव’
गांधी ने आरोप लगाया, ‘आज भारत में, लोगों के साथ जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। हाशिये पर पड़े लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है जबकि अनिल अंबानी जैसे लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि जब प्रधानमंत्री की पार्टी के विधायक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और नीरव मोदी जनता का पैसा लेकर भाग गया तो वह चुप्पी साधे रहे। राहुल ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय, चुनाव आयोग, भारतीय रिजर्व बैंक जैसे संस्थान जो हमारे देश की दीवारें हैं उन्हें बांटा जा रहा है।’
‘मेरे सवालों के जवाब तक नहीं दे पाए प्रधानमंत्री’
उन्होंने कहा कि यह पहली बार था जब इस वर्ष की शुरूआत में शीर्ष अदालत के 4 वरिष्ठतम न्यायाधीशों को सार्वजनिक तौर पर ये बात कहनी पड़ी कि उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा। राहुल ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करता। अगर आपने राफेल समझौते पर संसद में हुई बहस को सुना होगा तो आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए।’ राहुल ने कहा कि चीन हर दिन 50,000 नौकरियों का सृजन करता है जबकि भारत केवल 450, बेरोजगारी एक अहम मुद्दा है।
‘गांधी, नेहरू और पटेल थे एनआरआई’
उन्होंने कहा, ‘हमारे किसानों को मदद चाहिए। हमारे युवकों को शिक्षा, बुजुर्गों का स्वास्थ्य सेवाएं..लेकिन किसानों, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की जाती।’ विदेश में रहने वाले भारतीयों के देश के विकास में दिए योगदान की सराहना करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘महात्मा गांधी, सरदार पटेल, बी आर अंबेडकर और जवाहर लाल नेहरू सभी एनआरआई थे। उन्होंने विश्व की यात्रा की और नए दृष्टिकोणों के साथ भारत की मदद की।’