Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. इस तस्वीर में दिख रहे कितने लोग? जवाब देने में अच्छे-अच्छों के छूट रहे हैं पसीने

इस तस्वीर में दिख रहे कितने लोग? जवाब देने में अच्छे-अच्छों के छूट रहे हैं पसीने

Reddit पर वायरल हुई इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस चल रही है। इस तस्वीर को देखकर सबसे पहले एक ही सवाल सामने आता है, इस तस्वीर में आखिर कितने लोग हैं?

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 18, 2021 17:28 IST
How many people in photo, how many hands in photo, Viral hands photo, How many people- India TV Hindi
Image Source : PHOTO TWEETED BY @JENMSFT/PIXABAY Reddit पर वायरल हुई इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस चल रही है।

ब्रिटेन: कई बार हमारे सामने से ऐसी तस्वीरें गुजरती हैं जो अपने आप में अनोखी होती हैं। अभी जो तस्वीर आपके सामने है उसमें कुछ दोस्त जाम लड़ा रहे हैं, लेकिन पहली नजर शायद ही कोई यकीन से कह सकता है कि इसमें कितने लोग हैं। Reddit पर वायरल हुई इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस चल रही है। इस तस्वीर को देखकर सबसे पहले एक ही सवाल सामने आता है, इस तस्वीर में आखिर कितने लोग हैं? तमाम लोगों ने जहां इस पहेली को सुलझाने में काफी वक्त लगाया, वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने सेकेंडों में इसका जवाब दे दिया।

तस्वीर में दिख रहे हैं 3 लोग, चौथी बोतल कैसे?

तस्वीर को देखकर लोगों का पहला जवाब यही आता है कि इसमें तीन लोग हैं, लेकिन हकीकत में यहां 4 लोग जाम लड़ा रहे हैं। कई लोगों को जब जवाब मालूम हुआ तो भी उन्हें यकीन करने में वक्त लग गया। इस फोटो को टि्वटर पर शेयर किया गया तो इसने तहलका ही मचा दिया और इसे अब तक लगभग 47 हजार लोग रीट्वीट कर चुके हैं। इस तस्वीर को सबसे पहले ट्विटर पर पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा था, 'मेरा दिमाग यह मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि इस तस्वीर में 4 लोग हैं।'

आप भी बताइए, इस तस्वीर में कितने लोग?


ट्विटर पर तस्वीर आते ही हो गई वायरल
ट्विटर पर यह तस्वीर आते ही बुरी तरह वायरल हो गई। दरअसल, इस तस्वीर में चौथे शख्स ने कैमोफ्लॉज जैकेट पहनी है जिससे उसकी मौजूदगी का अहसास ही नहीं होता। उसकी जैकेट वहां के माहौल से इस तरह मैच कर जाती है कि पहली बार में नजर ही नहीं आ पाती। एक यूजर ने तो लिखा कि 'मैं बुरी तरह कन्फ्यूज हो गया हू्ं। जब वहां तीन ही हाथ हैं तो बोतलें 4 कैसे हो सकती हैं।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तस्वीर के चौथे शख्स को मैंने सेकेंड्स के अंदर ही ढूंढ़ लिया। उसने पूछा, 'क्या ऐसा करने वाला मैं अकेला शख्स हूं?' तो आप भी बताइए, आपने चौथे शख्स को कितनी देर में ढूंढ़ा?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement