Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ग्रीस कर्ज संकट पर नियमों से समझौता नहीं: आईएमएफ

ग्रीस कर्ज संकट पर नियमों से समझौता नहीं: आईएमएफ

वाशिंगटन: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लागार्दे ने कहा है कि ग्रीस द्वारा लिए गए कर्जे की राशि के लिए नियमों में बदलाव नहीं किए जाएंगे, लेकिन संस्थान इस समस्या के समाधान

IANS
Updated on: July 09, 2015 19:17 IST
ग्रीस को कर्ज संकट पर...- India TV Hindi
ग्रीस को कर्ज संकट पर नियमों में छूट नहीं

वाशिंगटन: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लागार्दे ने कहा है कि ग्रीस द्वारा लिए गए कर्जे की राशि के लिए नियमों में बदलाव नहीं किए जाएंगे, लेकिन संस्थान इस समस्या के समाधान में मदद जारी रखेगा। लागार्दे ने बुधवार को ब्रूकिंग्स संस्थान में कहा, "जहां तक आईएमएफ का सवाल है तो मेरा मानना है कि आईएमएफ को अपने नियमों का पालन करना है। हम अपने नियमों से पीछे नहीं हट सकते और किसी को भी विशेष रियायत नहीं दे सकते।"

सिन्हुआ ने लागार्दे के हवाले से कहा, "हम मुश्किल दौर से गुजर रहे देशों को कर्ज देते हैं। हमारे द्वारा दिया गया कर्ज विभिन्न जरूरतों के साथ सशर्त दिया जाता है, लेकिन इनका उद्देश्य स्थिरता बहाल करना, विकास बढ़ाना और कर्ज वहनीयता हासिल करना है।"

लागार्दे ने कहा कि ग्रीस को सुधारों के संबंध में दो काम करने चाहिए। पहला यह कि देश को महत्वपूर्ण सुधारवादी (वित्तीय) कदम उठाने होंगे और वित्तीय घाटा कम करना होगा, दूसरा, कर्ज का पुनर्व्यवस्थित करना होगा।

उन्होंने कहा कि इस संकट को गंभीरता से और तीव्रता से निपटाने की जरूरत है।

ग्रीस एक जुलाई के बाद से आईएमएफ के बकाएदारों की सूची में शामिल है। साथ ही उसे 20 जुलाई तक यूरोपीय सेंट्रल बैंक को 3.5 अरब यूरो की किश्तों का भुगतान करना है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement