मैड्रिड: यूनान के वित्त मंत्री यानिस वरोफकीस ने कर्जदाता देशों पर उनके देश के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है। आज प्रकाशित एक इंटरव्यू में उन्होंने यह आरोप लगाया है। कल यूनान में राहत पैकेज पर जनमत संग्रह होना है।
वरोफकीस ने स्पेन के अखबार अल मुंडो को बताया, वे लोग यूनान के साथ जो कर रहे हैं, उसका नाम आतंकवाद है। ब्रसेल्स एवं ट्रोइका आज जो चाहते हैं वह है जीतने के लिए मतदान है ताकि वे यूनान को जलील कर सकें।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष, यूरोपीय केंद्रीय बैंक एवं यूरोपीय संघ के संदर्भ में कहा, क्योंकि उन्होंने हमारे बैंकों को बंद कराने पर ध्यान केंद्रित कर रखा है। यह लोगों में भय पैदा करने के लिए है और भय फैलाने को आतंकवाद कहा जाता है।