Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ग्रीस बेलआउट वार्ता जारी, ईयू सम्मेलन रद्द

ग्रीस बेलआउट वार्ता जारी, ईयू सम्मेलन रद्द

ब्रसेल्स: ग्रीस के तीसरे बेलआउट पैकेज पर चूंकि वार्ता जारी है, लिहाजा रविवार को प्रस्तावित यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्यों का सम्मेलन रद्द कर दिया गया है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने यह

IANS
Updated on: July 12, 2015 20:17 IST
ग्रीस बेलआउट वार्ता...- India TV Hindi
ग्रीस बेलआउट वार्ता जारी, ईयू सम्मेलन रद्द

ब्रसेल्स: ग्रीस के तीसरे बेलआउट पैकेज पर चूंकि वार्ता जारी है, लिहाजा रविवार को प्रस्तावित यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्यों का सम्मेलन रद्द कर दिया गया है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने यह जानकारी दी। टस्क ने ट्वीट कर कहा, "मैंने आज यूरोपीय परिषद सम्मेलन (ईयूसीओ) रद्द कर दिया है।"

उन्होंने कहा, "यूरो सम्मेलन चार बजे (जीएमटी के मुताबिक दो बजे) शुरू होना था और ग्रीस संकट का समाधान निकालने तक जारी रहना था।"

नीदरलैंड के वित्त मंत्री जेरोन डिसलब्लॉम ने कहा, "ग्रीस के प्रस्तावों पर गहन चर्चा हुई। विश्वसनीयता और विश्वास के मुद्दे पर चर्चा की गई। इसमें वित्तीय मुद्दे भी शामिल रहे, लेकिन हम बातचीत के निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे।"

इस संदर्भ में कोई समझौता नहीं होने की वजह से आशंका है कि ग्रीस के बैंक कुछ दिनों के भीतर ही खाली हो जाएंगे और मजबूरन देश को यूरोजोन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

यूरोपीय सेंट्रल बैंक ग्रीस के बैंकों को चलाने के लिए आपात नकदी उपलब्ध करा रहा है।

ग्रीस को 80 अरब यूरो यानी लगभग 89 अरब डॉलर का तीसरा बेलआउट पैकेज देने के लिए शनिवार को यूरोसमूह में चर्चा हुई।

ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास के ताजा प्रस्तावों में पेंशन में कटौती और करों में वृद्धि शामिल है। पिछले सप्ताह हुए जनमत संग्रह में ग्रीस ने इन मांगों को नकार दिया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement