नई दिल्ली: आप इन्हे पहली बार देखेगे तो डर जाएंगे या फिर बोलेगे कि किसी भयानक बीमारी से ग्रसित है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। यह एक ऐसा ह्युमन स्कल्पच जो कि भयानक से भयानक एक्सीडेंट इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं। इसे सड़क दुर्घटना से बचने के लिए विक्टोरिया ट्रांसपोर्ट एक्सीडेंट कमीशन ने बनाया है। जानिए इसके बारें में आखिर ये क्या हैं। इसे किस तरह बनाया गया।
ये भी पढ़े-
- TIPS: पेट का मोटापा कम करने के लिए बस इन दो बातों का रखें खास ध्यान
- अपनाएं ये एक बेहतरीन तरीका और पाएं मोटापा से निजात
- चाहते हैं 'सुल्तान' जैसी बॉडी, तो इन चीजों से बनाए दूरी
इस कलाकृति का नाम ग्राहम रखा गया है। इसे पेट्रीसिया पिक्किनि नाम के आर्टिस्ट ने बनाया है। जिसे बनाने में पिक्किनि को पूरे 6 महीने लगे।
इस कारण बनाया गया
ये कलाकृति विक्टोरिया और आस्ट्रेलिया के ट्रांसपोर्ट एक्सीडेंट कमीशन ने बनवाया है। जिसके द्वार रोड एक्सीडेंट की ओर जागरुक करना हैं। इसको मानव शरीर की कोमलता को दर्शाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। ग्राहम के सहारे से वो बताना चाहते है कि रोड एक्सीडेंट चाहे कितना भी भयानक हो लेकिन अगर इंसानी शरीर को इस तरह से डेवलप किया जाए तो किसी भी तरह के रोड एक्सीडेंट से बचा जा सकता है। इसे 8 अगस्त को विक्टोरिया की लाइब्रेरी में प्रदर्शित किया जाएगा।
देखने में हैं डरावना
इस देखकर कोई भी इंसान डर जाएं। लेकिन इसके आधार पर लोगों को बाताना चाहते है क अगर आपने रोड में सेफ्टी का ध्यान न रखा, तो आप भी ऐसे हो सकते हैं।
ग्राहम का शरीर अजीब तरीके का है। इसका बहुत बड़ा सिर है। जैसे कि हेलमेट, चेहरा चिपटा हुआ है, नाक और कान अंदर धसे हुए हैं, गर्दन तो है ही नहीं और हर एक रिब्स के बीच एयरबैग बने हुए है। इसे देखकर कई लोग सड़क में ठीक ढंग से गाड़ी चलाना सीख जाएगे।
टीएसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉ कलफियोर का इसके बारे में कहना है कि लोग एक दीवार पर तेज भागकर तो जिन्दा रह सकते हैं लेकिन तेज स्पीड के वाहनों की टक्कर में बचने के संभावना बहुत कम ही रह जाती हैं। इंसानों की तुलना में कारें बहुत तेजी से बन रही हैं और ग्राहम से हम सड़क सुरक्षा और अपनी अपनी गलतियों को समझ सकते है।
टीएसी ने बताया कि ग्राहम के पीछे कोई रहस्य नहीं है। यह बस एक कलाकृति है जो आस्ट्रेलियाई लड़के जैसी दिखती है।
देखे तस्वीरे-