Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन के पूर्व PM ने कहा, बुश ने ‘ठगा’ नहीं होता तो हम इराक पर हमला नहीं करते

ब्रिटेन के पूर्व PM ने कहा, बुश ने ‘ठगा’ नहीं होता तो हम इराक पर हमला नहीं करते

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने दावा किया है कि 2003 के इराक युद्ध का समर्थन करने के लिए उस वक्त के अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने...

Reported by: Bhasha
Published : November 05, 2017 21:33 IST
Gordon Brown | AP Photo
Gordon Brown | AP Photo

लंदन: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने दावा किया है कि 2003 के इराक युद्ध का समर्थन करने के लिए उस वक्त के अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को ‘ठगा’ था। ब्राउन 2003 में इराक युद्ध के समय ब्रिटेन के वित्त मंत्री थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका की एक प्रमुख गोपनीय खुफिया रिपोर्ट ब्रिटेन के साथ साझा नहीं की गई थी।

अंग्रेजी अखबार ‘द मिरर’ के अनुसार उन्होंने कहा कि अमेरिका उस गोपनीय रिपोर्ट के बारे में खामोश रहा जिसमें कहा गया था कि इराक के पास जनसंहारक हथियार होने का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अगर हम इस बारे में जानते तो ब्रिटेन ने इराक पर हमला नहीं किया होता।’ ब्राउन ने अपनी पुस्तक ‘माई लाइफ, आवर टाइम्स’ में लिखा, ‘जनसंहारक हथियारों के बारे में हम सभी लोगों को गुमराह किया गया।’

उन्होंने कहा कि MI-6 के प्रमुख सर रिचर्ड डियरलव ने भरोसा दिलाया था कि इराक के पास जनसंहारक हथियार हैं। ब्राउन ने कहा, ‘मुझे बताया गया कि वे जनसंहारक हथियार के स्थान के बारे जानते हैं। मुझे याद है कि उस वक्त ऐसी स्थिति थी कि वे मुझे उस गली का नाम और नंबर बता सकते थे जहां हथियार रखे गए थे।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement