लंदन: लंदन से लेकर मेलबर्न तक हजारों योग प्रेमियों ने दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज चटाई बिछाकर जटिल योग क्रियाएं की और योग का भरपूर आनंद लिया। यहां लंदन में भारतीय उच्चायोग और भारत सरकार के पर्यटक कार्यालय ने 14 ब्रिटिश योग संस्थानों के साथ मिलकर योग दिवस की दूसरी वर्षगांठ से दो दिन पहले आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया।
टॉवर ब्रिज के समीप पोटर्स फील्ड्स पार्क में दिनभर चले कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोगों ने योग एवं ध्यान में हिस्सा लिया। दक्षिण अफ्रीका में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर हजारों लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने पहुंचे।
दो साल पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस की घोषणा की थी। जोहांसबर्ग के जू लेक पार्क में मुख्य कार्यक्रम में सभी धर्मों एवं जातियों के सैकड़ों योग उत्साहियों ने योग किया। प्रीटोरिया में भारतीय उच्चायोग और डरबन, केप टाउन एवं जोहांसबर्ग में तीन भारतीय वाणिज्य दूतावासों ने सामुदायिक संगठनों के साथ कई कार्यक्रम किए।