Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. जर्मनी ट्रक अटैक: IS ने ली जिम्मेदारी, हमलावर की तलाश तेज

जर्मनी ट्रक अटैक: IS ने ली जिम्मेदारी, हमलावर की तलाश तेज

बर्लिन क्रिसमस बाजार में हुए घातक ट्रक हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है। हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद जर्मनी पुलिस ने ट्रक चालक की तालाश तेज कर दी है।

Bhasha
Published on: December 21, 2016 10:26 IST
germany truck attack isis takes responsibility- India TV Hindi
germany truck attack isis takes responsibility

बर्लिन: बर्लिन क्रिसमस बाजार में हुए घातक ट्रक हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है। हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद जर्मनी पुलिस ने ट्रक चालक की तालाश तेज कर दी है। एकमात्र संदिग्ध पाकिस्तान के 23 वर्षीय शरणार्थी को कल रात सबूतों के आभाव के चलते छोड़ दिया गया था लेकिन अब इस बात को लेकर चिंता ओर बढ़ गई है कि हत्यारा कौन है और साथ ही यह भी कि वह अब तक फरार है।

गृहमंत्री थोमस दी माजिए ने जर्मनी के प्रसारक जेडडीएफ से कहा, हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि आरोपी अब भी फरार है। माजिए के अनुसार अन्य 24 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनमें से 14 की हालत गंभीर है।

सोमवार को पोलैंड नंबर प्लेट वाले ट्रक के कैसर विलहेम मेमोरियल गिरजाघर के सामने एक पारंपरिक क्रिसमस बाजार में घुस जाने से 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस ट्रक पर इस्पात के गार्टर लदे हुए थे।

इस घटना ने बीते 14 जुलाई को फ्रांस के शहर नीस में हुई इसी तरह की एक और वारदात की याद ताजा कर दी। वहां एक ट्यूनीशियाई इस्लामिस्ट ने भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया था जिसमें 86 लोगों की मौत हो गई थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement