Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. परमाणु समर्थन: ईरान के समर्थन में खुलकर सामने आईं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, दिया यह बयान

परमाणु समर्थन: ईरान के समर्थन में खुलकर सामने आईं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, दिया यह बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान परमाणु समझौता तोड़ने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारी हलचल हो रही है...

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 09, 2018 21:32 IST
Germany Chancellor Angela Merkel vow to uphold Iran deal | AP Photo- India TV Hindi
Germany Chancellor Angela Merkel vow to uphold Iran deal | AP Photo

बर्लिन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान परमाणु समझौता तोड़ने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारी हलचल हो रही है। इसी कड़ी में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बुधवार को कहा कि 2015 के एतिहासिक परमाणु समझौते में ईरान को बनाए रखने के लिए जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ‘सब कुछ’ करेंगे। अमेरिका मंगलवार को समझौते से बाहर निकल गया है, जिसके बाद मर्केल ने यह बात कही है। मर्केल ने कहा,‘हम इस समझौते के प्रति प्रतिबद्ध बने रहेंगे और ईरान समझौते का अनुपालन करे, यह सुनिश्चित करने के लिए सबकुछ करेंगे।’ 

उन्होंने कहा कि बर्लिन ने पेरिस और लंदन के साथ संयुक्त रूप से यह फैसला किया है। समझौते को तोड़ने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर अफसोस जाहिर करते हुए मर्केल ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और इसके सीरिया एवं इराक में प्रभाव को लेकर चिंताओं को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, ‘(परमाणु) समझौते से आगे भी मुद्दे हैं जिन पर अवश्य ही बात की जानी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि यूरोप के देश इस समझौते को एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में देखते हैं, जिस पर हमें कभी संदेह नहीं करना चाहिए।

हालांकि, मर्केल की पार्टी के विदेश नीति प्रमुख नोरबर्ट रोटगेन ने चेतावनी दी कि अमेरिका के बिना समझौते का अनुपालन करना मुश्किल होगा क्योंकि ईरान में कारोबार कर रही यूरोपीय कंपनियां अमेरिकी प्रतिबंधों से प्रभावित हो सकती हैं। उन्होंने डेर स्पीगेल पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि प्रभावित कंपनियां शायद बहुत तेजी से अपने निवेश वापस लेंगी या ईरान से लौट आएंगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement