Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. आईएस ने फ्रांस के टेलीविजन नेटवर्क को हैक किया

आईएस ने फ्रांस के टेलीविजन नेटवर्क को हैक किया

पेरिस: फ्रांस के टेलीविजन नेटवर्क 'टीवी5मोंडे' का कहना है कि आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हैकर्स ने उसके सोशल नेटवर्क पर हमला किया है। बीबीसी ने 'टीवी5मोंडे' के हवाले से बताया कि आईएस हैकर्स

IANS
Updated on: April 09, 2015 16:09 IST
- India TV Hindi

पेरिस: फ्रांस के टेलीविजन नेटवर्क 'टीवी5मोंडे' का कहना है कि आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हैकर्स ने उसके सोशल नेटवर्क पर हमला किया है। बीबीसी ने 'टीवी5मोंडे' के हवाले से बताया कि आईएस हैकर्स ने उसके टीवी स्टेशन, वेबसाइट और सोशल मीडिया खातों को हैक कर लिया गया है।

हैकर्स ने आईएस विरोधी अभियानों में शामिल फ्रांस सैनिकों के संबंधियों के दस्तावेजों को ऑनलाइन जारी किए, जो पहचान पत्र प्रतीत होते हैं।

'टीवी5मोंडे' ने बुधवार देर रात शुरू हुए इस हैकिंग के बाद लगभग दो घंटों के भीतर अपनी अधिकतर साइटों पर दोबारा नियंत्रण स्थापित कर लिया।

'टीवी5मोंडे' की डिजिटल निदेशक हेलेन जेमॉर ने इस हैकिंग को अभूतपूर्व और बड़े पैमाने पर की गई हैकिंग बताई है।

'टीवी5मोंडे' की फेसबुक साइट पर हैकर्स द्वारा जारी किए गए संदेश में लिखा है, "इस्लामिक स्टेट के दुश्मनों के खिलाफ साइबर जिहाद जारी रहेगा।"

उन्होंने टीवी5मोंडे की सोशल मीडिया प्रोफाइल तस्वीर को एक नकाबपोश इस्लामिक लड़ाके से बदल दिया।

फ्रांस अमेरिका के नेतृत्व में इराक और सीरिया में आईएस पर किए जा रहे हवाई हमलों से जुड़े अभियान का हिस्सा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement