मिलास (फ्रांस): फ्रांस में गुरुवार को एक रेलगाड़ी के स्कूल बस से टकराने के बाद 6 छात्रों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद फ्रांस में अधिकारी इस बात की जांच में जुटे हैं कि कैसे एक ट्रेन ने स्कूली बस को टक्कर मारी। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए थे। यह दुर्घटना पर्पीगनान शहर के पास मिलास गांव में गुरुवार को समपार फाटक पर हुई थी।
बस और ट्रेन की इस टक्कर में 4 किशोरों की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि हादसे में घायल 11 वर्षीय 2 लड़कियों की शुक्रवार को मौत हो जाने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया। पिछले 3 दशक के दौरान फ्रांस में स्कूल बस से जुड़े इस सबसे भीषण हादसे में 14 अन्य बच्चे घायल हो गए थे। हादसा इतना भयानक था कि जांचकर्ताओं को शवों की पहचान में ही एक दिन से ज्यादा का वक्त लग गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल को सील कर दिया गया है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह तकनीकी गलती की वजह से हुआ या मानवीय चूक से। गुरुवार को मिलास का दौरा करने वाले प्रधानमंत्री एडुअर्ड फिलिप ने कहा, ‘इस घटना के शिकार बच्चों के परिवार वाले बेहद भयावह दौर से गुजर रहे हैं।’ घटना के शिकार हुए अधिकतर बच्चे बोरक्विन जूनियर हाई स्कूल से हैं, जहां शुक्रवार को प्रार्थना में शामिल हुए छात्र बेहद स्तब्ध नजर आए।