पेरिस: फ्रांस के प्रधानमंत्री एडौर्ड फिलिप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फिलिप ने 3 साल तक राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार का 3 साल तक नेतृत्व किया। बता दें कि फिलिप को फ्रांस में मैक्रों के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है, लेकिन हाल ही में स्थानीय चुनावों में सत्तारुढ़ दल ‘ला रिपब्लिके एन मार्च’ का प्रदर्शन काफी खराब रह था। फ्रांस के राष्ट्रपति आवास एलिसी पैलेस ने भी फिलिप के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की पुष्टि कर दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलिप ने राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात की और दोनों इस बात पर सहमत हो गए कि वर्तमान सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। एडौर्ड फिलिप के इस्तीफे के बाद सरकारी फेरबदल होने की उम्मीद है। जब तक एक नए मंत्रिमंडल का नाम नहीं सामने आता है, तब तक फिलिप सरकारी कामकाज देखते रहेंगे। बीते कुछ दिनों से ऐसी अटकलें चल रही थीं कि देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं। मैक्रों यह फेरबदल अपनी गिरती हुई साख को एक बार फिर बढ़ाने और मतदाताओं का दिल जीतने के लिए करने वाले थे।
बता दें कि कोरोना वायरस के संकट के दौरान भी प्रधानमंत्री एडौर्ड फिलिप की काफी आलोचना की गई थी। राष्ट्रपति मैक्रों के एक बड़े बयान के बाद जून के मध्य से ही फिलिप के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। मैक्रों ने ऐलान किया कि वह अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान कुछ सुधार करना चाहते हैं, जिसके बाद माना जा रहा था कि वह जल्द ही नया प्रधानमंत्री चुनने की तरफ आगे बढ़ सकते हैं। बता दें कि फ्रांस में राष्ट्रपति ही प्रधानमंत्री को चुनते हैं, और इसके बाद प्रधानमंत्री अपनी सरकार का गठन करते हैं।