Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री माइकल रोकार्ड का निधन

फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री माइकल रोकार्ड का निधन

फ्रांस के पूर्व सोशलिस्ट प्रधानमंत्री माइकल रोकार्ड का शनिवार को निधन हो गया। वह 85 साल के थे। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रोकार्ड 1988 से 1991 तक फ्रांस के प्रधानमंत्री रहे।

India TV News Desk
Published on: July 03, 2016 9:14 IST
Michel Rocard- India TV Hindi
Michel Rocard

पेरिस: फ्रांस के पूर्व सोशलिस्ट प्रधानमंत्री माइकल रोकार्ड का शनिवार को निधन हो गया। वह 85 साल के थे। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रोकार्ड 1988 से 1991 तक फ्रांस के प्रधानमंत्री रहे। उस वक्त फ्रांस्वा मितरांद राष्ट्रपति हुआ करते थे। रोकार्ड 1993 से 1995 से सोशलिस्ट पार्टी के प्रथम सचिव भी रहे।

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने रोकार्ड के शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए रोकार्ड को 'देश की एक महान हस्ती' बताया। उन्होंने एक बयान में कहा, "माइकल रोकार्ड यथार्थपूण सपने देखने वाले, कट्टरपंथी सुधारवादी, धरती एवं मानव भाग्य की किस्मत थे।"

ओलांद ने कहा, "माइके रोकार्ड के अंदर राजनीतिक जिम्मेदारी की एक गजब की समझ थी। उन्होंने सीधी वार्ता पर जोर दिया।" वहीं, फ्रांस के वर्तमान प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने रोकार्ड को राजनैतिक स्वतंत्रता और अधिकार विभाजन के लिए आवाज उठाने वाला, वैश्विक निवासी और ग्लोबल वार्मिग की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया। उन्होंने कहा, "वह हमेशा ईमानदारी, बुद्धिमानी एवं जुनून की एक मिसाल रहेंगे।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement