पेरिस: पेरिस के अभियोजक ने आज कहा कि नीस के समुद्र तट पर 84 लोगों को मारने वाले ट्रक चालक के कई सहयोगी थे और ऐसा लगता है कि वे महीनों से हमले की साजिश कर रहे थे।
अभियोजक फ्रांस्वा मोलिंस ने कहा कि इस समय हिरासत में बंद पांच संदिग्ध 31 साल के मोहम्मद एल बुहलेल की मदद में अपनी कथित भूमिकाओं के लिए आतंकवाद के शुरूआती आरोपों को सामना कर रहे हैं। बुहलेल ने 14 जुलाई को दक्षिणी फ्रांस के नीस शहर में ट्रक से दर्जनों लोगों को रौंद दिया था।
आतंकवाद संबंधी जांच की देखरेख करने वाले मोलिंस के कार्यालय ने हत्या में सहभागिता और एक आतंकी समूह से संबंधित हथियारों रखने सहित कई आरोपों को लेकर आज संदिग्धों के खिलाफ न्यायिक जांच शुरू की।
गौरतलब है कि फ्रांस के शहर नीस में एक ट्रक ने भीड़भाड़ वाली सड़क पर सैकड़ों लोगों को कुचल दिया जिसमें 84 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने इसे आतंकी हमले की घोषणा की थी जिसके बाद इमरजेंसी तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई है।