नई दिल्ली: फ्रांस भारत की 36 राफेल लडाकू विमानों की तत्काल जरूरत को पूरा करने के लिए अपने खुद के लिए किए जाने वाले सैन्य उत्पादन में से विमान दे सकता है। फ्रांस के रक्षा सूत्रों ने कहा कि तौर-तरीकों पर बात हो रही है और भारत और फ्रांस की सरकार द्वारा विस्तार से बातचीत शुरू करने के बाद महत्वपूर्ण पहलुओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।
राफेल विमानों की निर्माता कंपनी दासॉल्ट एविएशन के पास पहले ही मिस्र का 24 विमानों का ऑर्डर है जिन्हें जल्द से जल्द भेजा जाना है। उसके बाद फ्रांस की खुद की सेना का ऑर्डर है।
सूत्रों ने कहा, 'चूंकि भारत तात्कालिक आधार पर 36 लड़ाकू विमान चाहता है, इसलिए एक विकल्प यह होगा कि फ्रांस की सेना के लिए बनाए जा रहे विमान भारत को दे दिए जाएं। इन विमानों को भारत की जरूरत के हिसाब से तैयार किया जा सकता है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने पिछले हफ्ते विमानों की आपूर्ति के लिए अंतर सरकारी करार को पूरा करने पर सहमति जताई थी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि अगले दो साल में 36 लड़ाकू विमान आएंगे।