Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. फ्रांस: सेना के 2 हेलीकॉप्टरों में हुई जबर्दस्त टक्कर, 5 व्यक्तियों की मौत

फ्रांस: सेना के 2 हेलीकॉप्टरों में हुई जबर्दस्त टक्कर, 5 व्यक्तियों की मौत

दक्षिण फ्रांस में सेना के 2 प्रशिक्षण हेलीकाप्टर शुक्रवार को प्रांत के जंगली इलाके में आपस में टकरा गए, जिससे उसमें सवार 5 व्यक्तयों की मौत हो गई...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 02, 2018 17:21 IST
Representative Image | Pixabay- India TV Hindi
Representative Image | Pixabay

मार्सिले: दक्षिण फ्रांस में सेना के 2 प्रशिक्षण हेलीकाप्टर शुक्रवार को प्रांत के जंगली इलाके में आपस में टकरा गए, जिससे उसमें सवार 5 व्यक्तयों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सैंट-ट्रोपेज से 50 किमी (करीब 30 मील) दूर उत्तर में कबासी और काराकस नामक छोटे शहरों के बीच स्थित प्रशिक्षण स्थल पर हुई। पुलिस ने दुर्घटना स्थल के चारों ओर घेराबंदी कर दी है। करीब 3 दर्जन पुलिस कर्मियों और सेना के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि एक हेलीकाप्टर में सवार 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि दूसरे हेलीकाप्टर में सवार 2 लोग मारे गए हैं। अधिकारियों ने हेलीकाप्टर दुर्घटना में मारे गए लोगों और इसमें बच गए लोगों के बारे में बताया है। उन्होंने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर का मलबा दो विशाल क्षेत्रों में बिखरा हुआ है, लेकिन यह स्थान निर्जन है और हेलीकाप्टर का मलबा गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है।

फ्रांसीसी सेना की महिला प्रवक्ता ने बताया कि यह हेलीकाप्टर दक्षिणी फ्रांस में सेना के ले-कनेट-डेस-माउरेस स्थित उड्डयन विद्यालय से आए थे। विद्यालय में जर्मनी के सैन्य पायलटों के साथ विशेष संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा था। इस विद्यालय के पायलट कभी-कभार इलाके में अग्निशमन अभियान का प्रशिक्षण हासिल करते हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement