Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. फ्रांस: धमकी मिलने के बाद ब्रिटिश एयरवेज का विमान खाली कराया गया

फ्रांस: धमकी मिलने के बाद ब्रिटिश एयरवेज का विमान खाली कराया गया

यात्रियों को बताया गया कि विमान को 'सीधी धमकी' मिलने की वजह से विमान को खाली कराया जा रहा है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 17, 2017 17:15 IST
British Airways- India TV Hindi
British Airways

पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाईअड्डे पर रविवार को सुरक्षा कारणों से ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान से यात्रियों को उतार लिया गया। यात्रियों को बताया गया कि विमान को 'सीधी धमकी' मिलने की वजह से विमान को खाली कराया जा रहा है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, ब्रिटिश एयरवेज का विमान संख्या बीए 303 पेरिस से लंदन उड़ान भरने वाला ही था, जब यह कार्रवाई हुई। विमान को पुलिस कर्मियों और अग्निशमन दस्ते ने चारों तरफ से घेर लिया।

यात्रियों को विमान से उतारा गया और पुलिसकर्मियों ने यात्रियों की एक-एक कर तलाशी ली। स्निफर डॉग की मदद से सामान की तलाशी ली गई। पहले यात्रियों को विमान में लगभग एक घंटे इतंजार करना पड़ा। इस दौरान उन्हें बताया गया था कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है। एक यात्री एंडरसन ने ट्वीट कर कहा, ‘इसके बाद उन्हें बताया गया कि विमान को हवाईअड्डे के अन्य हिस्से की ओर ले जाया जाएगा। इसके बाद जल्दी ही विमान को पुलिस और दमकल वाहनों ने घेर लिया और दर्जनभर पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी वहां आ गए।’

एंडरसन ने बताया, ‘हर एक शख्स और सामान की तलाशी ली गई, जिसमें घंटाभर लगा।’ वहीं, इस घटनाक्रम पर ब्रिटिश एयरवेज का कहना है, ‘हमारे ग्राहकों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है। हम तब तक विमान को उड़ाने की मंजूरी नहीं दे सकते जब तक यह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement