Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. पूर्व प्रधानमंत्री सीपरास ने महत्वपूर्ण यूनान चुनाव जीता

पूर्व प्रधानमंत्री सीपरास ने महत्वपूर्ण यूनान चुनाव जीता

एथेंस: यूनान के करिश्माई कट्टर वाम नेता एलेक्सीस सीपरास को आज उनके प्रतिद्वंद्वी मुख्य विपक्षी कंजर्वेटिव के खिलाफ कड़े चुनावी मुकाबले में संकटग्रस्त देश का प्रमुख बनने के लिए दूसरी बार जनादेश हासिल हुआ। मतों

Bhasha
Updated on: September 21, 2015 13:14 IST
सीपरास ने महत्वपूर्ण...- India TV Hindi
सीपरास ने महत्वपूर्ण यूनान चुनाव जीता

एथेंस: यूनान के करिश्माई कट्टर वाम नेता एलेक्सीस सीपरास को आज उनके प्रतिद्वंद्वी मुख्य विपक्षी कंजर्वेटिव के खिलाफ कड़े चुनावी मुकाबले में संकटग्रस्त देश का प्रमुख बनने के लिए दूसरी बार जनादेश हासिल हुआ। मतों की एक चौथाई गिनती के साथ ही वामपंथी सीरिजा पार्टी को कंजर्वेटिव के 28 प्रतिशत के मुकाबले अनुमानित बढ़त 35 प्रतिशत से कहीं अधिक मत हासिल हुए।

इस जीत के साथ न्यू डेमोक्रेसी पार्टी के नेता वैंगेलिस मीमाराकिस को हार स्वीकारनी पड़ी। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि सीरिजा के सीपरास पहले स्थान पर हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं। इससे पहले सीपरास ने आज ऐलान किया कि सत्ता में पहली बार सात महीने के उथल पुथल भरे माहौल के बाद संकट का सामना कर रही अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने और सुधार करने के लिए दूसरा जनादेश पाने को लेकर वह आश्वस्त हैं।

इन्हें भी पढ़ें: ग्रीस संकट: यूरोजोन में सहमति, सख्त सुधारों पर 96 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज

IMF को फिर भुगतान करने में असमर्थ रहा ग्रीस

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement