मास्को: रूस के वोरोनिश क्षेत्र में मानसिक रोगियों के एक चिकित्सालय में रविवार को आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी तास ने आपाताल मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से बताया, "घटनास्थल से 21 शव बरामद किए गए हैं, जबकि अस्पातल में दो लोगों की मौत हो गई।"
अधिकारी ने कहा, "बचावकर्मी दो लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है।" अस्पताल की इमारत में शनिवार रात जब आग लगी तो उसके भीतर 90 से अधिक लोग मौजूद थे। इमारत से 51 लोग सकुशल बाहर निकाले गए। गंभीर रूप से घायल 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस का कहना है कि सभी मरीज बिस्तर पर पड़े यानी लाचार थे। आग पर काबू पा लिया गया है। रूस की जांच समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है।