Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. स्पेन: टायरों के ढेर में आग लगने से, 6000 लोगों के घरों को खाली कराया गया

स्पेन: टायरों के ढेर में आग लगने से, 6000 लोगों के घरों को खाली कराया गया

स्पेन की राजधानी मैड्रिड के पास पुराने टायरों के विशाल ढेर में आग लगने से करीब 6,000 लोगों को उनके घरों से खाली कराया गया है।

India TV News Desk
Updated on: May 14, 2016 20:26 IST
spain- India TV Hindi
spain

मैड्रिड: बीते शुक्रवार स्पेन की राजधानी मैड्रिड के पास पुराने टायरों के विशाल ढेर में आग लगने से करीब 6,000 लोगों को उनके घरों से खाली कराया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बीते शुक्रवार अपराह्न एक बजे के आसपास मैड्रिड से 35 किमी दूर सीसेने इलाके में आग लग गई, जिससे आसमान काले धुएं से भर गया।

टायर के इस ढेर के बगल में स्थित एल क्वीनॉन एस्टेट के 6,000 निवासियों को धुएं की वजह से उनके घरों से खाली करा लिया गया। पुलिस ने कहा है कि 80 प्रतिशत निवासी स्वयं के साधन से घर छोड़ने में सक्षम थे। जबकि, बूढ़े और बीमार निवासियों के लिए बसों का इंतजाम किया गया।

अनुमान लगाया जा रहा है कि टायर के इस अवैध ढेर में 100,000 टन के आसपास टायर होंगे। आग नियंत्रण से बाहर है। आग के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यह धुआं स्वास्थ्य के लिए खतरा माना जा रहा है, क्योंकि इसमें हाइड्रोकार्बन का उच्चस्तर है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement