पेरिस: रमजान के पाक महिने के अवसर पर फ्रांस से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां रमजान के पहले दिन शराब परोसने पर एक मुस्लिम वेट्रेस पर हमला कर दिया गया और उस पर लात-घूंसे बरसाये गये।
मामला दक्षिणी फ्रांस के शहर नीस में हुआ है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वितिस कैफे में हुए इस हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे पुलिस को दे दिया गया। इसमें महिला को आदमी ने घूंसा मारा। महिला ने बताया कि सोमवार को वह बार लंच के समय में अकेली थी।
उस वक्त दो लोगों ने बार के पीछे रखी एल्कोहल की बोतलों की ओर इशारा किया। ट्यूनीशिया मूल की महिलए ने कहा कि एक आदमी ने अरबी भाषा में कहा कि रमदान के दौरान शराब परोसने के लिए तुम्हें शर्म आनी चाहिए। दूसरे आदमी ने कहा कि यदि वह खुदा होता, तो महिला को लटका देता।
महिला ने कहा कि वह ट्यूनीशिया में भी यही काम करती थी, लेकिन वहां उसे कभी ऐसी समस्या नहीं हुई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक आजाद देश फ्रांस में मुझे इस तरह का हमला झेलना पड़ेगा।
घटना के बाद नेताओं ने तत्काल दावा किया कि यह हमला फ्रांस में बढ़ते धार्मिक चरमपंथ के प्रभाव का एक उदाहरण है। रिपब्लिकन एमपी एरिक सिओटी ने कहा कि इस हमले को राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में देखा जाना चाहिए, जिसमें धार्मिक कट्टरवाद में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।
माना जा रहा है कि 30 वर्षीय महिला पर हमला करने वालों में कम से एक व्यक्ति अवैध प्रवासी है। वह अपने चरमपंथी विचारों को लेकर जाना जाता है। हालांकि, अभी तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।