Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. अब दिल्ली में खुलेगी विश्व के चर्चित मोम संग्रहालय मैडम तुसाद की शाखा

अब दिल्ली में खुलेगी विश्व के चर्चित मोम संग्रहालय मैडम तुसाद की शाखा

लंदन: भारत-ब्रिटेन सांस्कृतिक वर्ष - 2017 के तहत बॉलीवुड सितारों के लिए विश्व के चर्चित मोम संग्रहालय मैडम तुसाद की नई शाखा अब दिल्ली में खुलेगी। यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब प्रधानमंत्री

Bhasha
Published on: November 13, 2015 11:39 IST
दिल्ली में खुलेगी मोम...- India TV Hindi
दिल्ली में खुलेगी मोम संग्रहालय मैडम तुसाद की शाखा

लंदन: भारत-ब्रिटेन सांस्कृतिक वर्ष - 2017 के तहत बॉलीवुड सितारों के लिए विश्व के चर्चित मोम संग्रहालय मैडम तुसाद की नई शाखा अब दिल्ली में खुलेगी। यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपनी पहली ब्रिटेन यात्रा पर यहां आए हैं। लंदन स्थित इस चर्चित मोम संग्रहालय में जिन मशहूर कलाकारों की प्रतिमाएं शामिल हैं उनमें बॉलीवुड सितारे अमिताभ बच्चन से लेकर कैटरीना कैफ का नाम शामिल है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की घोषणा के मुताबिक, 2017 के सांस्कृतिक आदान प्रदान के तहत भारत में प्रदर्शित करने के लिए ब्रिटिश संग्रहालय के दुर्लभ खजाने में से कुछ चीजें, शेक्सपीयर की फस्र्ट फोलियो और मैग्ना कार्टा की एक प्रति भेजी जाएगी। साल के दौरान ब्रिटेन में भारत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

कैमरन ने बताया, भारत और ब्रिटेन के बीच की अनूठी भागीदारी आर्थिक समझौतों से परे शेक्सपीयर और बॉलीवुड तक जा पहुंची है। हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक आदान प्रदान कर्ताओं में से हैं  और अब वक्त आ गया है कि साथ मिलकर इसका जश्न मनाया जाए। ब्रिटिश पुस्तकालय अपने दक्षिण एशियाई अभिलेखों के 2,00,000 पृष्ठों का डिजिटलीकरण कर रहा है ताकि 1714 से 1914 तक की भारतीय पुस्तकों को विश्व भर में सुगम बनाया जा सके। भारत का प्रमुख संग्रहालय सीएसएमवीएस मुंबई विश्व इतिहास के संदर्भ में भारतीय सभ्यता की कहानी कहने के लिए ब्रिटिश संग्रहालय से मंगाई गई कुछ चीजों का इस्तेमाल करेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement