मॉस्को: अमेरिका से निष्कासित राजनयिकों और उनके परिजनों को लेकर एक विमान मॉस्को में उतरा। रूस की संवाद समिति ने कहा कि नुकोवो हवाई अड्डे पर आज उतरे विमान में वॉशिंगटन में रूसी दूतावास के राजनयिक सवार थे। (24 घंटे के भीतर पृथ्वी पर गिर सकता है चीन का स्पेस स्टेशन, खतरे में यह शहर )
न्यूयॉर्क महावाणिज्य दूतावास और संयुक्त राष्ट्र में तैनात राजनयिकों और उनके परिजनको लेकर एक और विमान के आज यहां आने की संभावना है। अमेरिका ने पिछले हफ्ते 60 रूसी राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था जो ब्रिटेन और इसके सहयोगी देशों द्वारा रूस के राजनयिकों को बड़े पैमाने पर निष्कासित करने की प्रक्रिया का हिस्सा है। ब्रिटेन में रूस के एक पूर्व जासूस और उसकी बेटी को जहर देने के बाद ब्रिटेन ने यह कदम उठाया था।
ब्रिटेन का आरोप है कि मामले में रूस की संलिप्तता है। मॉस्को ने इससे इंकार किया और जवाबी कार्रवाई में पश्चिमी देशों के राजनयिकों को निष्कासित करने का आदेश दिया है।