Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. सोशलिस्ट पार्टी मर चुकी है, मैक्रों की पार्टी से चुनाव लड़ूंगा: फ्रांस के पूर्व PM वॉल्स

सोशलिस्ट पार्टी मर चुकी है, मैक्रों की पार्टी से चुनाव लड़ूंगा: फ्रांस के पूर्व PM वॉल्स

फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री मैनुएल वॉल्स ने कहा है कि अगले महीने होने वाला संसदीय चुनाव लड़ने के लिए वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों की पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।

IANS
Published on: May 10, 2017 8:59 IST
Manuel Valls | AP Photo- India TV Hindi
Manuel Valls | AP Photo

पेरिस: फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री मैनुएल वॉल्स ने कहा है कि अगले महीने होने वाला संसदीय चुनाव लड़ने के लिए वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों की पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। जून में होने वाले संसदीय चुनाव की तैयारी के तहत मैक्रों की पार्टी का नाम 'एन मार्के' से बदलकर 'ला रिपब्लिक एन मार्के' कर दिया गया है। वॉल्स ने कहा कि सोशलिस्ट खत्म हो चुके हैं और मैं मैक्रों की पार्टी से चुनाव लड़ूंगा।

पार्टी के पदाधिकारियों ने सतर्क प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पार्टी में शामिल होने के लिए उनके पास 24 घंटे का वक्त है। मैक्रों ने रविवार को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया और उनकी नई पार्टी जून में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन का काम शुरू कर दिया है। सोशलिस्ट पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने में नाकामी मिलने के बाद वाल्स ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और बाद में उन्होंने मैक्रों का समर्थन किया। हालांकि मंगलवार को उनके द्वारा व्यक्त विचार का खुले दिल से स्वागत नहीं किया गया।

मैक्रों के प्रवक्ता बेंजामिन ग्रिवियक्स ने फ्रेंच रेडियो से कहा कि वॉल्स को पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार के रूप में पंजीकृत नहीं किया है। ग्रिवियक्स ने कहा, ‘उन्हें अन्य लोगों की तरह ही आवेदन करना होगा, क्योंकि नियम सभी के लिए समान हैं। अगर आप अपना नाम आगे नहीं रखते हैं, तो आपका चयन एन मार्के के लिए नहीं किया जा सकता। उनके पास 24 घंटों का वक्त है।’ वॉल्स की यह टिप्पणी कि सोशलिस्ट खत्म हो चुके हैं, पर उनकी पार्टी के साथियों ने गुस्सा जताया है। फ्रांस में रविवार को हुए अंतिम दौर के चुनाव में मैक्रों (39) को कुल 66.1 फीसदी वोट मिले, वहीं धुर दक्षिणपंथी ले पेन (48) को 33.9 फीसदी मत मिले। जीत के बाद मैक्रों का भाषण मजबूत यूरोप की जरूरत पर केंद्रित रहा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement