ब्रसेल्स: यूरोपीय संघ के नेताओं ने गुरुवार को मार्च 2019 में बिना किसी समझौते के ब्रिटेन को संघ से बाहर करने की अपनी योजना पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। यूरोपीय आयोग इस संबंध में अपनी योजना को अगले सप्ताह सार्वजनिक करेगा। ब्रसेल्स में एक शिखर सम्मेलन के दौरान ईयू के 27 सदस्य देशों ने आपात स्थिति के लिए योजना तैयार रखने पर जोर दिया। इसके तहत बिना किसी समझौते के ब्रिटेन को संघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
आयोग के अध्यक्ष जीन क्लाउड जंकर ने कहा कि बिना समझौते वाली ब्रेक्जिट योजना को वह 19 दिसंबर को सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने ब्रिटेन से कहा कि वह स्पष्ट करे कि उसे ईयू से क्या चाहिए। सम्मेलन के बाद जंकर ने कहा, ‘‘क्योंकि हम ऐसी चर्चा कर रहे हैं जो कई बार अस्पष्ट और अनिश्चित होती है, मैं कुछ स्पष्टता चाहता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं जानते हैं कि 27 सदस्यों या ब्रिटेन की क्या प्रतिक्रिया होगी। आयोग 19 दिसंबर को वह सभी सूचनाएं सार्वजनिक करेगा जो बिना किसी समझौते के ब्रेक्जिट के लिए जरूरी होंगी।’’
जंकर ने शिखर सम्मेलन के बाद ही कहा था कि ब्रिटेन को स्पष्ट करना होगा कि उसे क्या चाहिए। टेरेसा मे ने इस समझौते पर बहुत काम किया है लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला है। उनका कहना है कि हमारे ब्रिटिश साथियों को यह पूछने के बजाए कि हमें क्या चाहिए? यह बताना होगा कि वह क्या चाहते हैं।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे यूरोपीय संघ की ओर से कुछ छूट की आशा लेकर ब्रसेल्स आयी थीं। वह चाहती थीं कि ईयू इस समझौते में कुछ नरमी बरते ताकि वह संसद में इस प्रस्ताव को पारित करा सकें।