Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. विरोध-प्रदर्शनों पर बातचीत के लिए ईरानी विदेशमंत्री को आमंत्रित करेगा EU

विरोध-प्रदर्शनों पर बातचीत के लिए ईरानी विदेशमंत्री को आमंत्रित करेगा EU

ईरान में सरकार विरोधी हालिया प्रदर्शनों को लेकर बातचीत के लिए यूरोपीय संघ (EU) ईरान के विदेश मंत्री को आमंत्रित करेगा...

Reported by: Bhasha
Published on: January 08, 2018 21:40 IST
Sigmar Gabriel | AP Photo- India TV Hindi
Sigmar Gabriel | AP Photo

बर्लिन: ईरान में सरकार विरोधी हालिया प्रदर्शनों को लेकर बातचीत के लिए यूरोपीय संघ (EU) ईरान के विदेश मंत्री को आमंत्रित करेगा। जर्मनी के विदेश मंत्री सिग्मर गैब्रिएल ने यह जानकारी दी। गैब्रिएल ने जर्मनी की लोक प्रसारक ‘ZDF’ को हालांकि इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘EU की विदेश नीति मामलों की प्रमुख (फेडेरिका मोघेरिनी) के साथ मिलकर यह सहमति बनी कि संभव हुआ तो अगले सप्ताह ईरान के विदेश मंत्री को आमंत्रित किया जायेगा।’

आर्थिक समस्याओं को लेकर 28 दिसंबर से ईरान में अब तक कई प्रदर्शन हुए, जिनमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया। प्रदर्शनों के दौरान सरकारी इमारतों एवं पुलिस स्टेशनों पर भी हमले हुए। गैब्रिएल ने कहा, ‘हम बेहद दृढ़ता से यह कहना चाहते हैं कि विरोध-प्रदर्शन करने की स्वतंत्रता का हम समर्थन करते हैं और राष्ट्र को भी इसका समर्थन करना चाहिए।’ बहरहाल गैब्रिएल ने यह भी कहा कि जर्मनी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की पहल का अनुसरण नहीं करेगा। ट्रंप ने ईरानी सरकार को ‘हटाने’ में ईरानी नागरिकों की मदद करने का संकल्प लिया था।

हालिया अशांति का हवाला देते हुए ट्रंप ने एक बार फिर ईरान के साथ हुए बहुपक्षीय परमाणु समझौते की आलोचना की। गैब्रिएल ने कहा कि जर्मनी के साथ फ्रांस ने भी ‘ईरान में घरेलू संघर्षों को अपना हित साधने के लिए इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement