Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन: यूरोपीय संघ के ब्रेग्जिट वार्ताकार पेश करेंगे योजना

ब्रिटेन: यूरोपीय संघ के ब्रेग्जिट वार्ताकार पेश करेंगे योजना

यूरोपीय संघ के प्रमुख ब्रेग्जिट वार्ताकार माइकल बार्नियर ब्रिटेन के साथ होने वाली आगामी वार्ताओं के लिए सिफारिशें पेश करेंगे।

India TV News Desk
Published : May 03, 2017 9:46 IST
eu
eu

ब्रसेल्स: यूरोपीय संघ के प्रमुख ब्रेग्जिट वार्ताकार माइकल बार्नियर ब्रिटेन के साथ होने वाली आगामी वार्ताओं के लिए सिफारिशें पेश करेंगे। बार्नियर की टिप्पणियों से चार दिन पहले ही यूरोपीय संघ के 27 देशों के नेताओं ने मुलाकात की थी और इनमें एक समग्र एवं कठिन रणनीति पर आम सहमति बनी थी। हालांकि इस बैठक में ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरेसा मे मौजूद नहीं थीं। (बमाको में हुए हमले में माली के 9 जवानों की मौत, 5 घायल)

फ्रांसीसी मूल के बार्नियर पूर्व यूरोपीय आयुक्त हैं और सरकार में मंत्री रहे हैं। शनिवार के ईयू 27 सम्मेलन में जिन दिशानिर्देशों पर सहमति बनी थी, उनके आधार पर ही वह औपचारिक सिफारिशें पेश करेंगे। यूरोपीय आयुक्त बुधवार सुबह उनकी सिफारिशों को स्वीकार कर लेंगे। बैठक में शामिल नेताओं ने टेरेसा मे और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जे. क्लॉड जंकर के बीच रात्रिभोज के दौरान हुई बातचीत लीक हो जाने पर भी बात की। इस बातचीत के लीक हो जाने के कारण टेरीजा मे को अब अपनी ब्रेग्जिट रणनीति का बचाव करना पड़ रहा है।

यह प्रकरण ब्रेग्जिट प्रक्रिया की निराशाजनक शुरूआत को दर्शाता है। हालांकि जब तक आठ जून को ब्रिटेन का चुनाव नहीं हो जाता, तब तक औपचारिक वार्ताएं शुरू नहीं हो सकतीं। टेरीजा मे को उम्मीद है कि वह एक मजबूत जनादेश के साथ पद पर वापसी करेंगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement