लंदन: ऊपरवाले ने तमाम तरह की तकलीफों से भरी इस दुनिया में कुछ ऐसी सौगातें भी दी हैं, जो इंसान के कष्ट को काफी हद तक दूर कर देती हैं, और मां उनमें से एक है। कोई बच्चा जब तकलीफ में होता है तो उसे आमतौर पर सबसे पहले मां की ही याद आती है। ऐसे में यदि किसी शख्स से उसकी मां बचपन में ही बिछड़ जाए, तो समझा जा सकता है कि उस संतान पर क्या बीतती होगी। क्रिसमस के त्यौहार पर जहां पूरी दुनिया खुशियां मना रही थीं, वहीं एक 8 साल के बच्चे द्वारा अपनी मृत मां को लिखी गई चिट्ठी लाखों लोगों को रुला गई।
8 साल के बच्चे की यह चिट्ठी किसी को मिली, और इसमें जो लिखा था वह इसे पूरी दुनिया में फैला देने के लिए काफी था। बच्चे के ग्रीफ काउंसलर ने सलाह दी थी कि वह 2019 के क्रिसमस पर किसी ऐसे शख्स को चिट्ठी लिखे, जिसकी वह कद्र करता हो। इसके बाद बच्चे ने अपनी मां को चिट्ठी लिखी, जो इसी साल मार्च में 34 साली की उम्र में ही चल बसी थीं। बच्चे ने अपनी मां को लिखा, 'मैं अपनी मां को चिट्ठी लिखना चाहता था, लेकिन वह मार्च में ही गुजर गईं। शायद मेरी चिट्ठी स्वर्ग तक अपना रास्ता ढूंढ़ लेगी।'
हैरी नाम के बच्चे ने चिट्ठी में अपनी मां केरी को बताया कि वह कैसे अपनी फुटबॉल टीम के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, और वह उन्हें संडे डिनर्स पर कितना मिस करता है। उसने लिखा, 'मैं कभी-कभी रात को आपसे बात करता हूं पर आप जवाब नहीं देतीं। काश कि आप भी मुझसे बात करतीं।' बच्चे ने आगे लिखा, 'अगर तुम वापस आती हो तो मैं अपनी सारी ब्रॉकली और स्प्राउट्स खाऊंगा और अपना कमरा भी साफ रखूंगा, कभी ऊंची आवाज में बात नहीं करूंगा और काम में आपकी मदद करूंगा।' बच्चे ने अंत में लिखा, ‘मैं रोज रोता हूं पर किसी को बताता नहीं।’
हैरी के पिता ने बताया कि अपनी मां की मौत के बाद वह काफी टूट गया था। वह एक खोल में सिमटकर रह गया था। डॉक्टर ने हैरी को ग्रीफ काउंसलर के पास ले जाने को कहा, और उन्होंने उसे अपने किसी प्रिय शख्स को चिट्ठी लिखने की सलाह दी। हैरी के पिता ने बताया कि चिट्ठी लिखने के बाद उसने पूछा कि क्या वह उसके मां तक पहुंच जाएगी, जिसपर उन्होंने कहा कि एंजेल्स उसे वहां पहुंचा देंगे। उन्होंने वह चिट्ठी पार्क में एक बेंच पर रख दी, और फिर वह किसी के हाथ में पड़ गई और वायरल हो गई।