पेरिस: जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते का सम्मान करते हुये तथा देशों को यह समझौता कार्यान्वित करने की याद दिलाते हुए यहां स्थित एफिल टॉवर और आर्क डे ट्रिम्फ को अस्थायी तौर पर हरे रंग से रोशन किया गया।
जलवायु परिवर्तन को लेकर सतर्क करते हुये पेरिस के प्रसिद्ध स्मारकों को कल रात हरे रंग से प्रकाशमान किया जाना पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो और फ्रांसीसी पर्यावरण मंत्री सेगोलेने रॉयल की संयुक्त पहल का परिणाम था।
मानवीय गतिविधियों की वजह से उत्सर्जित कार्बन डाइऑक्साइड और जलवायु परिवर्तन को गति देने वाली अन्य गैसों के उत्सर्जन को रोकने की अंतरराष्ट्रीय कोशिश के परिणामस्वरूप समझौते को कल से लागू कर दिया गया। इस समझौते पर करीब एक बरस पहले सहमति बनी थी और अनुमान से कहीं अधिक तेजी से इसे लागू किया गया है।