Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ग्रीस और तुर्की में भूकंप के झटके, 2 लोगों की मौत, कई घायल

ग्रीस और तुर्की में भूकंप के झटके, 2 लोगों की मौत, कई घायल

ग्रीस के एक द्वीप पर शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 21, 2017 18:19 IST
Earthquake | AP photo
Earthquake | AP photo

एथेंस: ग्रीस के एक द्वीप पर शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि भूकंप में संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रीस के कोस द्वीप पर बीती रात लगभग 1.30 बजे भूकंप के कारण एक शराबघर की छत ढह गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई।

एजियन सागर के तट से लगे तुर्की के मुगला प्रांत में भी भूकंप आने से यहां की इमारतों में मामूली दरारें पड़ गईं, और संपत्ति को मामूली नुकसान पहुंचा है। भूकंप ने कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, और भूकंप बाद के झटकों के भय से कई निवासी अपने घरों से निकल कर भागे। भूंकप के बाद कोस द्वीप के एक-तिहाई हिस्से में बिजली गुल हो गई है। जियोडायनामिक इंस्टीट्यूट ऑफ एथेंस के अनुसार, रोड्स द्वीप पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र दोनों द्वीपों के बीच मात्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा है कि भूकंप की तीव्रता 6.7 थी, लेकिन ग्रीस प्रशासन ने इसे 6.4 बताया है। इसके बाद, एक 5.1 तीव्रता का झटका लेरोज द्वीप से लगभग 26 किलोमीटर दूर एक स्थान पर आया। इसके बाद 4.6, 4.5 और 4.7 तीव्रता के 3 अन्य झटके भी महसूस किए गए। भूकंप के इन झटकों का पहले आने वाले झटकों के बीच ज्यादा अंतर नहीं था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement