Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ग्रीनविच में भी चलेगी लंदन की पहली ड्राइवरलैस कार

ग्रीनविच में भी चलेगी लंदन की पहली ड्राइवरलैस कार

इस साल के अंत तक लंदन की पहली चालकरहित गाड़ियां अब ग्रीनविच में भी चलेंगी। इस गाड़ी का पहली बार अनुभव लेने के लिए सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।

India TV News Desk
Updated on: May 13, 2016 21:50 IST
driverless car- India TV Hindi
driverless car

लंदन: इस साल के अंत तक लंदन की पहली चालकरहित गाड़ियां अब ग्रीनविच में भी चलेंगी। इस गाड़ी का पहली बार अनुभव लेने के लिए सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। यह पहली बार है जब ब्रिटेन में इस गाड़ी का सार्वजनिक परिक्षण किया जा रहा है। ग्रीनविच स्वचालित परिवहन पर्यावरण परियोजना 8 मिलीयन का रिसर्च प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट की मदद से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या लंदन  में इस तरह की ऑटोमेटिक गाड़ियां चल भी सकती हैं या नहीं।

जो लोग भी इस चालकरहित गाड़ी में पहली बार बैठा उन सभी से उनके अनुभवों के बारे में पूछा गया। लोगों के फीडबैक की मदद से इंडस्ट्री ओर सरकार को इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि उन्हें इस गाड़ी में क्या-क्या बदलाव करने है। और गाड़ी में लोगों को किस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

6 लोगों की जगह वाली यह इलैक्ट्रिक गाड़ी लोगों को पूरे ग्रीनविच में अलग-अलग जगहों पर ले जाएगी। यह गाड़ी कितनी दूरी तक जा सकती है अभी इस बात का फैसला नहीं किया गया है। भले ही यह गाड़ी चालकरहित है लेकिन फिर भी इस गाड़ी में एक प्रबंधक को बैठाया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement