मास्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सरियाई सीमा पर उसके लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने पर तुर्की को गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है। पुतिन ने इस कार्रवाई को पीठ में छुरा घोंपने जैसा करार दिया। पुतिन ने कहा, ‘तुर्की ने रूस के लड़ाकू विमान को गिराकर हमारी पीठ पर छुरा घोंपा है। तुर्की की यह हरकत आतंकियों से उसकी मिलीभगत जैसी है।’
बता दे कि तुर्की ने आज यह दावा करते हुए रूस के लड़ाकू विमान को मार गिराने की पुष्टी की है। तुर्की ने कहा कि रूस ने तुर्की की हवाई सीमा क्षेत्र का उल्लंघन किया था और बार-बार दी गयी चेतावनी की अनदेखी की थी.
हालांकि रूस ने इस बात का खंडन किया कि विमान सीरिया सीमा पार कर तुर्की के विमान क्षेत्र में पहुंच गया था। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने जवाबी हमला बोलते हुए "तुर्की को आतंकवादियों का साथी" बताया।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘हम रुसी जेट के गिर जाने की परिस्थितियों पर गौर कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय इस बात पर जोर देना चाहेगा कि विमान अपनी पूरी उडान के दौरान सीरियाई क्षेत्र में ही था।’
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पायलट पैराशूट के जरिए निकल तो गए लेकिन रूस का उनसे कोई संपर्क नहीं है। इस घटना के वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि विमान के एक पहाड पर गिरने से पहले उसमें आग लग गयी और उसके चालक दल के दो सदस्य सुरक्षित ढंग से पैराशूट से बाहर आ गए।
तुर्की के एक सैन्य बयान में कहा गया है कि विमान हताय प्रांत के यालिडाग शहर के आसमान में पहुंच गया था। उसे पांच मिनट के अंदर 10 बार चेतावनी दी गयी। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि लड़ाकू विमान तटीय लताकिया प्रांत के तुर्कमान पर्वतीय क्षेत्र में गिर गया।