एस्टोरिया: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ पहली शिखर वार्ता के लिये आज हेलसिंकी पहुंचे। एयर फोर्स वन स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर 55 मिनट पर ट्रंप को लेकर हेलसिंकी हवाई अड्डा पहुंचा। ट्रंप और पुतिन के बीच कल ऐतिहासिक बैठक होने वाली है। (2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के लिए ओबामा जिम्मेदार: ट्रंप )
मीडिया में आई खबरों के अनुसार फिनलैंड में अमेरिकी राजदूत रॉबर्ट पेंस ने उनकी अगवानी की। इसके बाद रात्रि में विश्राम के लिये जिस जगह पर उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है वहां के लिये वह रवाना हो गए।
फिनलैंड की राजधानी के लिये रवाना होने से पहले उन्होंने ट्वीट किया। ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा , ‘‘ हेलसिंकी , फिनलैंड के लिये रवाना हो रहा हूं -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कल मिलने को उत्सुक हूं। ’’