Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. म्यूनिख कॉन्फ्रेंस: कश्मीर पर ज्ञान दे रहे थे अमेरिकी सीनेटर, विदेश मंत्री जयशंकर ने कर दी बोलती बंद

म्यूनिख कॉन्फ्रेंस: कश्मीर पर ज्ञान दे रहे थे अमेरिकी सीनेटर, विदेश मंत्री जयशंकर ने कर दी बोलती बंद

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में बातचीत के दौरान अमेरिकी सीनेटर द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाने पर विदेश मंत्री जयशंकर ने अपनी हाजिरजवाबी से उनकी बोलती बंद कर दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 16, 2020 6:44 IST
S Jaishankar, S Jaishankar Munich, S Jaishankar Lindsey Graham, Lindsey Graham
External Affairs Minister S Jaishankar attended the Munich Security Conference in Germany | Twitter

म्यूनिख: म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में बातचीत के दौरान अमेरिकी सीनेटर द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाने पर विदेश मंत्री जयशंकर ने अपनी हाजिरजवाबी से उनकी बोलती बंद कर दी। जयशंकर ने कहा कि भारत खुद यह मुद्दा सुलाझा लेगा। सम्मेलन में परिचर्चा के दौरान अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कश्मीर का संदर्भ देते हुए कहा कि लोकतंत्र का प्रदर्शन करने का सबसे बेहतर तरीका है कि कश्मीर मुद्दे का लोकतांत्रिक तरीके से समाधान किया जाए। गौरतलब है कि कुछ अमेरिकी सीनेटर भारत की नाराजगी के बावजूद कश्मीर मुद्दा उठाते रहे हैं।

‘सीनेटर, आप चिंता न करें’

रिपब्लिकन नेता ग्राहम ने कहा, ‘भारत में आप आगे बढ़ रहे हैं, आपके समक्ष भी समस्याएं हैं जैसे हमारे अपने घरेलू स्तर पर है लेकिन आपने लोकतांत्रिक रास्ता चुना। जब कश्मीर की बात आती है तो मुझे नहीं पता कि इसका अंत कैसे होगा लेकिन यह सुनिश्चित करें कि दोनों लोकंतत्र इसे अलग तरीके से समाधान करें। अगर आप अपनी अवधारणा को साबित कर देंगे तो मेरा मानना है कि यह लोकतंत्र दिखाने का बेहतर रास्ता होगा।’ इसपर जयशंकर ने तुरंत जवाब दिया, ‘सीनेटर, चिंता न करें। एक लोकतंत्र इसका समाधान करेगा और आप जानते हैं कि वह कौन है।’


संयुक्त राष्ट्र पर भी बोले जयशंकर
परिचर्चा के दौरान विदेशमंत्री ने कहा कि पहले के मुकाबले आज संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता कहीं कम है और इसे बारे में कुछ किया जाना चाहिए। विदेशमंत्री ने ‘पश्चिम विहीनता’ और बहुपक्षीय पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘स्पष्ट तौर पर बहुपक्षवाद कमजोर हुआ है और ‘पश्चिमविहीनवाद’ (पश्चिमी विचार का क्षय) सामने आया है और मेरा मानना है कि इन दोनों में अंतर संबंध है। यह नहीं कहा जा सकता कि बहुपक्षवाद अकेले पश्चिम पर निर्भर है या पश्चिम बहुपक्ष के प्रति ईमानदार है।’

म्यूनिख में हो रहा सुरक्षा सम्मेलन
जयशंकर ने रेखांकित किया है कि वैश्विक राजनीति पुन: संतुलन के दौर से गुजर रहा है और यह पश्चिम के लचीलेपन का एक मामला है। उन्होंने कहा, ‘सृजनात्मक कूटनीति और बहुलवाद समझ से बहुपक्षवाद और मजबूत हो सकता है।’ उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय रक्षा नीति पर बहस के लिए शीर्ष मंच म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन यहां 14 से 16 फरवरी के बीच आयोजित किया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail