ब्रिटेन: किसी को नहीं पता कि दुनिया में कब क्या हो जाए कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनके बारे में हमने सोचा भी नहीं होता। ऐसी ही कुछ तब हुआ जब एक कुत्ता पायलट बन गया। शायद ही ऐसा कोई जानवर होगा, जिसे इन्सान ने पालतू बनाकर अपनी उंगलियों के इशारे पर न नचाया हो। सर्कस में आप देख सकते हैं कि कैसे शेर, बाघ और हाथी जैसे बड़े जंगली जानवर भी रिंग मास्टर के इशारे पर करतब दिखाते हैं। लेकिन अगर हम आपको बताएं कि एक डॉगी ने हवाई जहाज़ उड़ाया तो क्या आप विश्वास कर सकेंगे। जी हां, यह बिल्कुल सच है। इस कुत्ते ने ना सिर्फ विमान उड़ाया बल्कि आसमान के कई चक्कर भी लगाए।
विमान को उड़ाने वाले इस कुत्ते का नाम ब़ुल टैरिएर कोली है। इसने तीन हजार फीट की ऊंचाई में विमान को अपने पंजों से थामे रखा और हवा में आठ का अंक भी बनाया। जिस किसी ने भी इसके करतबों के बारे में सुना वह हैरान रह गया।
अगली स्लाइड में पढ़ें और