म्यूनिख: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को बेहद ही कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने शनिवार को ईरान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अक्रामकता दिखाने से बाज आए। जर्मनी में म्यूनिख सिक्यॉरिटी कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए नेतन्याहू ने वहां मौजूद लोगों को ईरान के ड्रोन का एक टुकड़ा भी दिखाया, जिसे इस्राइल की सेना ने अपने एयरस्पेस में उड़ते वक्त मार गिराया था। अपने संबोधन के दौरान नेतन्याहू बेहद ही सख्त भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।
नेतन्याहू ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उनके पास 'तेहरान के तानाशाह’ के लिए एक संदेश है। उन्होंने कहा, ‘तेहरान के शासन के लिए एक संदेश है कि वे इस्राइल के संकल्प को जांचने की कोशिश ना करें।’ इस दौरान उन्होंने गहरे हरे रंग का धातु का एक टुकड़ा भी दिखाया, जिसे वह 'ईरान के ड्रोन का टुकड़ा' बता रहे थे। नेतन्याहू ने कहा, ‘हम ईरान को अपने गले के चारो तरफ आतंक का फंदा कसने की इजाजत नहीं देंगे।'
इस्राइल ने कहा है कि उन्होंने 10 फरवरी को सीरिया से उनके देश में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को गोली मारकर गिरा दिया। इस हमले के दौरान इस्राइल का F-16 फाइटर प्लेन भी क्रैश हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1982 के बाद यह पहला मौका है जब कोई इस्राइली फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है। नेतन्याहू ने ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ को ड्रोन का टुकड़ा दिखाते हुए कहा, 'मिस्टर जरीफ, क्या आप इसे पहचानते हैं? आपको इसे पहचानना चाहिए, यह आपका ही है।'