Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. #NiceAttack: आतंकी हमले के बावजूद शुरू हुआ टूर डे फ्रांस

#NiceAttack: आतंकी हमले के बावजूद शुरू हुआ टूर डे फ्रांस

फ्रांस के नीस में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच टूर डे फ्रांस (साइकिल प्रतियोगिता) का 13वां चरण शुरू किया गया।

India TV News Desk
Published on: July 15, 2016 16:43 IST
Tour de France- India TV Hindi
Tour de France

पेरिस: फ्रांस के नीस में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच टूर डे फ्रांस (साइकिल प्रतियोगिता) का 13वां चरण शुरू किया गया। नीस शहर में बासटील डे के जश्न के दौरान गुरुवार रात को एक शख्स ट्रक को भीड़ में ले जा घुसा, जिससे 84 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से अधिक घायल हो गए। टूर डे फ्रांस के 13वें चरण की शुरुआत हालांकि, देरी से हुई। इससे पहले आयोजकों ने इस रेस के अयोजन पर फैसला लेने के लिए एक अपात बैठक बुलाई।

वेबसाइट 'यूरोस्पोर्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, रेस निदेशक क्रिस्टीआन पुरोधोमे ने कहा, "हमारी अपात बैठक हुई और हमने इसे शुरू करने का फैसला लिया। यह आतंकवादी हमलों के पीड़ितों को एक श्रद्धांजलि है।"

क्रिस्टीआन ने कहा कि इस रेस की शुरुआत के लिए सभी ने काफी सोचा और अंत में प्रशासन से सहमति जताते हुए इसे जारी रखने का फैसला लिया। टूर डे फ्रांस का 13वां चरण बोर्ज-सेंट-एंडेओल से वालोन पोंट दे आर्क पर पूरी होगी। यह रास्ता 37.5 किलोमीटर तक का है। इस रेस की शुरुआत से पहले सभी प्रतिभागियों ने नीस आतंकवादी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement