Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. दुनिया से जल्द होगा कोरोना वायरस का खात्मा? WHO ने दिया यह बड़ा बयान

दुनिया से जल्द होगा कोरोना वायरस का खात्मा? WHO ने दिया यह बड़ा बयान

WHO ने कहा कि यह ‘खेदजनक’ है कि अमीर देशों में युवा और स्वस्थ्य वयस्कों को टीका लगाया जा रहा है जबकि विकासशील देशों में जोखिम के दायरे में आने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना अभी बाकी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 02, 2021 20:34 IST
Covid-19 will end soon, Covid-19 end, coronavirus will end soon, coronavirus end, coronavirus
Image Source : AP WHO के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सोचना ‘असामयिक’ और ‘अवास्तविक’ होगा कि साल के अंत तक महामारी रुक जाएगी।

जिनीवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सोचना ‘असामयिक’ और ‘अवास्तविक’ होगा कि साल के अंत तक महामारी रुक जाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि यह हो सकता है कि हाल में आए प्रभावी टीकों से बीमारी की वजह से लोगों के अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामलों में काफी गिरावट आए। WHO के आपातकालीन कार्यक्रमों के निदेशक डॉ. माइकल रेयान ने सोमवार को कहा कि फिलहाल दुनिया का एक मात्र ध्येय कोविड-19 के प्रसार को जहां तक हो सके कम रखना होना चाहिए।

‘टीके वायरस के प्रसार को रोकने में मददगार’

रेयान ने मीडिया से कहा, ‘अगर हम स्मार्ट हैं तो हम इस महामारी से जुड़े अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामलों को साल के अंत तक खत्म कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि WHO उन आंकड़ों को लेकर आश्वस्त है कि लाइसेंस प्राप्त कई टीके विषाणु के विस्फोटक प्रसार को रोकने में मददगार प्रतीत हो रही हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर टीके ने सिर्फ मौत और अस्पताल में भर्ती होने के मामलों पर असर डालने के अलावा बीमारी के प्रसार पर भी अहम प्रभाव डाला तब मेरा मानना है कि हम इस महामारी को नियंत्रित करने की तरफ आगे बढ़ेंगे।'

‘अभी विषाणु पर काफी हद तक नियंत्रण है’
रेयान ने हालांकि किसी तरह की ढिलाई बरतने को लेकर चेताते हुआ कहा कि महामारी के बदलते स्वरूप के कारण किसी भी चीज की गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अभी विषाणु पर काफी हद तक नियंत्रण है।’ WHO के महानिदेशक ने इस बीच कहा कि यह ‘खेदजनक’ है कि अमीर देशों में युवा और स्वस्थ्य वयस्कों को टीका लगाया जा रहा है जबकि विकासशील देशों में जोखिम के दायरे में आने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना अभी बाकी है।

‘देशों की वायरस के खिलाफ साझी होड़ है’
टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने कहा कि UN के समर्थन वाले कोवैक्स प्रयास से इस हफ्ते घाना और आइवरी कोस्ट में टीकाकरण शुरू हुआ लेकिन उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों द्वारा अपनी आबादी को टीका लगाना शुरू करने के 3 महीने बाद वहां यह कार्यक्रम पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘देशों की एक दूसरे से होड़ नहीं है। यह वायरस के खिलाफ साझी होड़ है। हम देशों को अपनी आबादी को टीका नहीं लगाने की सलाह नहीं दे रहे हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि सभी देशों को हर जगह वायरस को दबाने के वैश्विक प्रयासों का हिस्सा बनना चाहिए।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement