लंदन. UK के पीएम बोरिस जॉनसन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "पिछले 24 घंटों में मुझे हल्के लक्षण महसूस हुए हैं और मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं अब खुद को आइसोलेट कर रहा हूं, लेकिन मैं वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा। हम मिलकर इसे हरा देंगे। #StayHomeSaveLives"
पढ़े - Lockdown: दूसरे राज्यों में रहने वाले यूपी के लोग न हो परेशान, सीएम योगी ने लिया ये फैसला
बता दें कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 11 हजार से ज्यादा हो गई। यूके में इस बीमारी की वजहसे अबतक 550 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इंग्लैंड के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) प्रोफेसर क्रिस व्हिट्टी ने कहा कि ब्रिटेन कोरोनावायरस के टेस्ट की दर को बढ़ा रहा है। सरकार के पिछले एक बयान के अनुसार, अधिकारी कोविड-19 संक्रमण के टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड और नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) एक दिन में 25 हजार तक टेस्ट कर सकते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने कहा कि पूरे देशभर के स्थानीय अस्पतालों में मंगलवार तक 1.5 करोड़ फेस मास्क वितरित किए गए।