मैड्रिड. स्पेन में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 864 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 9,000 पार कर गई। वहीं, एक लाख से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सरकार ने यह जानकारी दी।
हालांकि, रोजाना आधार पर नये संक्रमण के घटने की प्रवृत्ति जारी है। इसमें महज 8.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि मंगलवार को यह करीब 11 प्रतिशत था। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह प्रदर्शित होता है। कोरोना पीड़ितों की मृत्यु दर में भी कमी आई है।
एक हफ्ते पहले के 27 प्रतिशत से घट कर यह बुधवार को 10.5 प्रतिशत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस आंकड़े से यह प्रदर्शित होता है कि महामारी अपने चरम पर पहुंच रहा है। देश में मैड्रिड सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है जहां 3,865 मौतें हुई हैं।